युवक ने प्लम्बर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
नैनीताल। मल्लीताल निवासी एक युवक ने प्लम्बर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवक ने आरोप लगाया है कि प्लम्बर काम के एडवांस पैसे लेने के बाद भी काम नहीं कर रहा है। युवक कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मल्लीताल निवासी मोहित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसने घर में लाइट व पानी की फिटिंग के लिए एक व्यक्ति को ठेका दिया। फिटिंग के सामान के लिए व्यक्ति को 40 हजार रुपये दे दिए। रकम लेने के बाद व्यक्ति ने बहाने बनाते हुए काम शुरू नहीं किया। बार बार कहने के बाद व्यक्ति ने अब अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया है। युवक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement








