अब यू सेट में 24 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisement


नैनीताल। यू-सेट के सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष उत्तराखंड पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा कुमाऊं विवि को दिया गया है। इसके लिए विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने गुरूवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि पूर्व में परीक्षा आवेदन के लिए 20 दिसंबर अंतिम तिथि घोषित की गई थी। लेकिन कई अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन से वंचित रहने की अपील की गई। जिसपर कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति के बाद शासन की अनुमति पर आवेदन की तिथि 24 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। जबकि शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 जनवरी को प्रदेश के 16 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन घंटे की समयावधि में दो प्रश्न पत्र होंगे। 10 से 11 बजे तक प्रस्तावित पहले प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 11 से एक बजे तक होने वाले दूसरे प्रश्न पत्र में संबंधित विषय के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 23 हजार 63 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 17 हजार 463 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया है। तथा 16 हजार छह सौ अभ्यर्थी पूर्ण रूप से आवेदन कर चुके हैं। अनुमान लगाया जा रह है, कि इस परीक्षा में करीब 25 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, केके पांडे आदि रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement