‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ की वेबसाइट लॉन्च, नैनीताल के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान को मिला डिजिटल मंच

नैनीताल। नैनीताल के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्यरत अग्रणी संस्था ‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दी है। इस महत्वपूर्ण कदम से फाउंडेशन के कार्यों को अब न केवल स्थानीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी व्यापक पहचान मिलने की उम्मीद है, जिससे नैनीताल के विकास को एक नई गति प्राप्त होगी। डिजिटल प्रयास को मिली नई दिशा
फाउंडेशन के संस्थापक संतोख बिष्ट ने वेबसाइट की लॉन्च पर हार्दिक खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह वेबसाइट हमारे प्रयासों को एक डिजिटल मंच प्रदान करेगी। अब लोग आसानी से हमारे आगामी कार्यक्रमों, सामाजिक पहलुओं और नैनीताल के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।” उन्होंने बताया कि वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन के विजन और मिशन को स्पष्ट रूप से दर्शाना है। ‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ नैनीताल के युवाओं को संगठित कर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम कर रहा है। वेबसाइट निर्माण और कार्यक्रम का विवरण
यह वेबसाइट टेन्वो (tenvo) नामक कंपनी द्वारा बनाई गई है। टेन्वो की टीम में उत्कर्ष, उत्कर्ष अग्रवाल, करण और कमल जोशी जैसे युवा और प्रतिभाशाली सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने फाउंडेशन के विजन को डिजिटल रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मीडिया रिलेशंस मैनेजर दीप्ति बोरा ने इस अवसर पर टेन्वो की टीम को सफल सहयोग के लिए बधाई दी। वेबसाइट लॉन्च कार्यक्रम का सफल संचालन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष नीरज बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में संस्था की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीपा बिष्ट ने फाउंडेशन के विजन और भविष्य की योजनाओं को विस्तार से सबके सामने रखा। कार्यक्रम के अंत में, फाउंडेशन के सचिव सागर सोनकर ने सभी उपस्थित लोगों और सहयोगी टीम का धन्यवाद ज्ञापन (Vote of Thanks) किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य हिमांशु बिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस कार्यक्रम को और भी खास बनाने के लिए, अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल (American Kidz Play School) के बच्चों ने दो शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया। स्कूल की अध्यापिकाएँ और सदस्य जैसे पूजा, कुमकुम, जया, अनाम, रोहित, खुशी, रिदम और अन्य कई सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। यह लॉन्च नैनीताल के सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है, जहाँ पारंपरिक मूल्यों का संरक्षण अब आधुनिक डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा।

Advertisement