एक्सरे फ़िल्म खत्म होने से मरीजों के नहीं हुए एक्सरे

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में एक्सरे की फ़िल्म खत्म होने से मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते कई मरीजों को बिना एक्सरे कराए ही वापस पड़ रहा है।बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना 500 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। जिसमें से डॉक्टरों की सलाह पर रोजाना 60 से 70 मरीजों का एक्सरे निकाला जाता है। ईधर एक्सरे मशीन की फ़िल्म खत्म होने के चलते मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। बुधवार को कई मरीज डॉक्टरों को दिखाने के बाद एक्सरे कक्ष में पहुंचे। जहां उसने एक्सरे की फ़िल्म खत्म होने की बात कहकर एक्सरे करने से मना कर दिया। ऐसे में दूर दराज से आये मरीजों को बिना एक्सरे कराए ही वापस लौटना पड़ा। बुधवार को अस्पताल में केवल 10 से 15 लोगों के ही एक्सरे हो पाए। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एक्सरे फ़िल्म की डिमांड कर दी गई है। जल्द ही एक्सरे फ़िल्म अस्पताल आ जाएंगी। बताया कि बड़ी दिक्कत वाले मरीजों व आपातकालीन स्थिति के लिए लगभग 10 फिल्में रखी गई हैं। वहीं बहुत जरूरी होने पर कुछ मरीजों के एक्सरे कर उनको उसकी फोटो मोबाइल में दे दी जा रही है। ताकि वह डॉक्टर को रिपोर्ट दिखा सके।

Advertisement