वन विभाग की अनूठी पहल,पहले पौधों की पूजा की, फिर मां के नाम पर धरती में रोपा पौंधा

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती गांव देवीधूरा में अनोखे तरीके से पौध रोपे गए। ग्रामीणों ने पौधों को रोपने से पहले उनकी पूजा की। पूजा के बाद अपनी मां के नाम पर पौधों को जमीन पर रोपा गया। साथ ही पौधों की लंबी उम्र की प्रार्थना की। रविवार को वन विभाग की मनोरा रेंज की ओर से देवीधूरा के भूमिया मंदिर परिसर में एक पौधा मां के नाम पर पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल देवीधूरा के ग्रामीणों व वन विभाग की ओर से पौंध रोपने से पहले उनकी पूजा की। पूजा के बाद ग्रामीणों व वन कर्मियों नर एक एक कर पौंध रोपण किया। जिसके बाद भूमिया मंदिर में पेड़ों की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना भी की गई। जिसके बाद वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को पेड़ों को बचाने की शपथ दिलाई गई। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि भूमिया मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 50 से ज्यादा पौंध रोपे गए हैं। बताया कि ग्रामीणों ने लगाए गए पेड़ो को बचाये रखने की शपथ भी ली है। इस दौरान वन दरोगा सुरेश जोशी, राजू करायत, दुर्गा दत्त मेलकानी, शिव सिंह , ज्योति मेलकानी, राधा, पूनम सिजवाली, हीरा व ग्रामीण बलदेव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, सुंदर लाल, सीमा देवी, कमला देवी, शांति देवी, कमल किशोर व घनश्याम मौजूद रहे।