ज्ञानवाणी मंदिर में पूजा अर्चना शुरू

नैनीताल l गुरुवार को ज्ञानवापी मंदिर परिसर स्थित व्यास जी तहख़ाने में आज प्रात: से ही पूजा शुरू हो गयी है. जिला न्यायालय के निर्णय के बाद रात में प्रशासन ने न्यायालय के निर्णय के अनुपालन की सारी व्यवस्थाएं कीं।आज विश्वनाथ मंदिर के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर द्राविड़ ने पूजा प्रारम्भ करायी।
31 साल बाद व्यासजी तहखाने में हुई पूजा-आरती साल 1993 तक लोग ज्ञानवापी(Gyanvapi) परिसर में पूजा करते थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव की सरकार ने इसे बंद करा दिया। यहां पूजा करने वाले पुजारियों को भी यहां से हटा दिया गया था।

Advertisement