नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा ऐपण पर कार्यशाला आयोजित की

नैनीताल l नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित एवं जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी द्वारा प्रायोजित ऐपण पर आधारित 21 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण के तीसरे दिन शहर के विशिष्ट जनों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजक संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28 सितंबर से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, सेवा समिति की महासचिव डॉ सरस्वती खेतवाल, पूर्व सभासद घनश्याम शाह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों पर SOG व हल्द्वानी पुलिस का वार, आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 190 नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद, रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Ad
Advertisement