महिला पर्यटक ने शराब पीकर काटा हंगामा

नैनीताल l शुक्रवार की देर शाम नगर क तल्लीताल क्षेत्र एक महिला पर्यटक ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा l महिला को देखने के लिए इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई l जानकारी के मुताबिक एक पर्यटक महिला अपने पति के साथ होटल से बाहर निकली जैसे ही वह रिक्शा स्टैंड के समीप पहुंचे तो महिला राहगीरों को पकड़ने लग गई महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर पहुंचे उन्होंने महिला के पति से पत्नी को यहां से ले जाने को कहा उसके बाद महिला को लेकर उसका पति बस स्टेशन की ओर चले गए तब जाकर मामला शांत हुआ l बताया जाता है कि दोनों मुंबई से यहां घूमने आए हुए थे l

Advertisement