महिलाओं ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

नैनीताल। नैनीताल में दो महिलाओं ने एक ठेकेदार पर पैसे लेकर घर का पूरा काम न करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल की दो महिलाओं ने मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक ठेकेदार पर धोकाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। मल्लीताल निवासी महिला का कहना है कि उसने ठेकेदार को घर बनाने के लिए 19 लाख में ठेका दिया था। ठेकेदार को 18 लाख 50 हजार रुपये दे दिए हैं। लेकिन एग्रीमेंट के हिसाब से अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। जब ठेकेदार से काम पूरा करने की बात कही तो वह आनाकानी कर रहा है। वहीं नैनीताल की दूसरी महिला ने भी ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हल्द्वानी में मकान बनाने के लिए ठेकेदार से 25 लाख में एग्रीमेंट हुआ था। 23 लाख लेने के बाद काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। काम पूरा करने की बात कहने पर वह आनाकानी कर रहा है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है।
———––——-

Advertisement