मातृशक्ति रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में महिलाओं ने लिया भाग

देहरादून I मातृशक्ति रामलीला कमेटी, द्रोणनगरी, द्वारा आयोजित महिलाओं द्वारा रामलीला के 12वें दिन कार्यक्रम में महिला कलाकारों ने सशक्त अभिनय, सजीव संवाद और प्रभावी मंच-सज्जा के माध्यम से इस महत्वपूर्ण प्रसंग को जीवंत कर दिया था, जिसे दर्शकों ने श्रद्धा एवं भाव-विभोर होकर सराहा। इस विषय पर चिंतन किया गया, रामलीला के सूत्रधार सामाजिक कार्यकर्ता डॉ स्वामी एस. चंद्रा ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ऐसे आयोजनों को नई ऊर्जा मिलती है और समाज में नैतिक मूल्यों, सभी के आर्थिक सहयोग करना अनिवार्य है जिसका सकारात्मक प्रभाव आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है। आज रामलीला के समापन पर यज्ञ हवन कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई, सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया गया, रामलीला समिति की अध्यक्षा एवं निर्देशिका सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन डॉ. स्वामी एस. चंद्रा द्वारा किया गया तथा उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  भक्ति भाव से सराबोर भक्ति पर्व समागम का दिव्य आयोजनभक्ति केवल शब्द नहीं जीवन जीने की सजग यात्रा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad