पिथौरागढ़ के धनोढा वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड में होली में नशा न करने की अपील की

पिथौरागढ़ l पिथौरागढ़ के धनोढा वार्ड की महिलाओं ने अपने वार्ड में धूम धाम से मनाई होली महिलाओं ने घर घर जाकर सभी को अबीर लगाकर एक दुसरे को बधाई दी और होली के तरह तरह गीत गाकर सबका मनमोह लिया धनोढा की महिलाएं पूरे होली में सभी के घर जाकर भजन कीर्तन करके नशा न करने की अपील कर रहे है
महिलाओं का कहना है कि होली खुशियों का तेहवार है एक दूसरे को मिठाई बाटने का पर्व है एक दूसरे के साथ गिला शिकवा भुला कर प्यार से रहने का तेहवार है इसमें लोगों को खासकर नवजवानों को नशे से दूर रहकर इस पर्व को मनाना चाहिए
महिलाओं ने सभी बच्चों नवजवानों और बुजुर्गों से अपील की ऐसे पर्व में नशा न करके खुशियां मनानी चाहिए पिथौरागढ़ में नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इससे कई घर बच्चों के नशे से लिप्त होने के कारण बर्बाद हो गए है इसलिए नशे के चपेट से बचकर अपने बच्चों को इस भयानक बीमारी से बचाए
इस होली कार्यक्रम में माया देवी शांति देवी सावित्री देवी लक्ष्मी देवी धनेश्वरी देवी प्रेमा देवी बसंती देवी रेखा देवी सरोज देवी रेनू देवी मंजू देवी सुनीता देवी हेमा अवस्थी आदि महिलाएं शामिल रही