शराब पीकर महिला ने होटल में काटा हंगामा, पुलिस ने होटल जाकर मामला शांत कराया
नैनीताल l बीती रात्रि माल रोड के एक होटल में एक महिला पर्यटक ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया होटल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को होटल जाकर सुलझयाl मंगलवार की सुबह एक महिला अपने पति के साथ नैनीताल पहुंची उन्होंने माल रोड के एक होटल मैं कमरा दिया उसके बाद महिला पर्यटक ने रात भर होटल मैं शराब के नशे में हंगामा काटा l इतना ही नहीं उसके हंगामे को देखकर उसका पति उसे छोड़कर सुबह होटल से चला गया उसके बाद उसने होटल में फिर हंगामा काटा l पति के जाने के बाद वह भी जाने लगी तो होटल प्रबंधन ने होटल का किराया मांगा तो वह फिर हंगामा करने लगी होटल प्रबंधन ने उसका मोबाइल रख लिया जिसके बाद उसने होटल कर्मियों पर चोरी का आरोप लगाने लगी तथा होटल के रिसेप्शन में रखे 3 मोबाइल फोन उठा लिए और फिर हंगामा करने लगी जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बातों को सुना और मामले को रफा-दफा कर दिया थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला का चालान करने के बाद छोड़ दिया गयाl जिसके बाद वह महिला यहां से चली गई l








