9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवद शुरू हुआ, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्रीमद देवी भागवद पुराण प्रारंभ हुआ । श्री मद भागवत देवी पुराण में सभा भवन से कलश यात्रा निकली गई जिसमें मातृ शक्ति ने कुमाऊं वस्त्रों में यात्रा प्रारंभ की तथा श्री मद भागवत पुराण को सर पर रख कर सभा के प्रबंधक विमल चौधरी चले तथा उनके साथ पंडित देवेश शास्त्री चले । कलश यात्रा सभा भवन से मां नयना देवी मंदिर से वापस सभा प्रांगण पहुंची तथा वहां कलश स्थापना की गई । श्री मद भागवत देवी 5 मई से 13 मई के मध्य सभा भवन में आयोजित किया जा रहा है । श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज सह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने कहा कि 13 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि श्री राम सेवक सभा पहली बार श्रीमद भागवत देवी पुराण का आयोजन कर रही है ।इससे पूर्व सभा शिव पुराण का आयोजित श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजित कर चुके है । श्रीमद भागवत देवी पुराण में प्रतिदिन पूजा कथा वाचन संपन्न होंगे जिसमें सभी श्रद्धालुजन आमंत्रित है। श्री मद भागवत देवी पुराण में आज यजमान के रूप डॉ कपिल जोशी सपत्नीक शामिल हुए । श्री मद भागवत देवी पुराण में आज पूजा के पश्चात पंडित देवेश शास्त्री ने देवी के रूपों का वर्णन किया तथा कहा की देवी ऊर्जा का केंद्र है तथा संपूर्ण विश्व के कण कण में समाए हुई है । पंडित देवेश शास्त्री ने श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा के पहले दिन, भगवती के जन्म, पार्वती के तप और स्यमंतक मणि की कथा सुनाई है. जिसमें माता सती के देह त्याग और पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया तथा महाराज दूरदुम के पुत्र प्राप्ति की कथा भी सुनाई । श्रोताओं में भगवती के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव जगा । भगवती के जन्म का वर्णन जो सृष्टि के पालन और पोषण के लिए आवश्यक है।
भगवती पार्वती के तप जिससे भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है जिसमें उनकी शक्ति और महिमा समाहित है स्यमंतक मणि की कथा, जो भगवती की कृपा और शक्ति का प्रतीक है कि साथ
माता सती के देह त्याग और पार्वती के जन्म, और महाराज दूरदुम के पुत्र प्राप्ति की कथाएं भी सुनाई ।
कथा सुनने से भगवती के प्रति श्रद्धा और भक्ति बढ़ती है और कथा सुनने से देवी भागवत पुराण के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है.तात्या कथा सुनने से भक्तों को सद्गति और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस अवसर पर मनोज शाह ,जगदीश बावड़ी ,अशोक साह , मुकेश जोशी ,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा सिंह ,कैलाश बोरा , मिथिलेश पांडे ,आनंद बिष्ट ,हरीश पंत ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह , बिमल चौधरी ,भुवन बिष्ट , सभासद लता दफौटी, मोहित लाल साह सहित सुमन साह ,भावना ,वंदना पांडे आदि उपस्थित रहे।



