पिंजरे में गुलदार कैद आदमखोर है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने दी वन विभाग को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना


नैनीताल l ग्राम दुदली में तेंदुआ पिंजरे में कैद होने की सूचना ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने वन संरक्षण बीजू लाल एवं डीएफओ नैनीताल प्रमुख ने कहा लेकिन यह वही आदमखोर है या कोई दूसरा है इसकी पुष्टि नहीं है वन विभाग पहले सुनिश्चित करें कि यही गुलदार आदमखोर है अन्यथा आदमखोर को पकड़ने तक जंगलों में लगे पिजरों व कैमरो को जंगल से न हटाए क्योंकि लंबे समय से गुलदार भीमताल ब्लॉक के अलग अलग स्थानों पर ग्रामीणों को दिख रहे है प्रमुख ने जिन भी स्थानों पर गुलदार/ बाघ दिख रहा है वहा पिजडा लगाने के निर्देश दिए हैं चिंता का विषय है यदि वन विभाग ने पिंजरा हटा दिया और कोई दुर्घटना होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी जिसके लिए अगर विभाग पर मुकदमा भी दर्ज करना पड़ा तो मुकदमा भी दर्ज करेंगे।ग्रामीणों ने बताया चारा मांग से काफी कम आ रहा है प्रमुख ने विभाग से वार्ता कर मांग के अनुसार चारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है साथ ही ग्राम पंचायतों में जिला प्रशासन सुनिश्चित करें कम से कम 40 50 सोलर लाईट जहां बाघ का खतरा है उन पंचायतों को सोलर संयंत्र उपल्ब्ध कराएं इस बाबत जिलाधिकारी से मुलाकात कर सोलर की मांग करी है जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द उरेडा से सोलर लाईट उपलब्ध करा दी जायेंगी।प्रमुख ने पुष्टि होने तक सभी क्षेत्र वासियों को सावधानी बरतने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement