बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग करने पर पुलिस ने रोका तो युवक भिड़े दस्तावेज के नाम पर डीएल भी नहीं मिला, बाइक सीज

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग करते बाइक सवार को पुलिस ने रोका तो वह अभद्रता में उतर आया। जब युवकों के पास डीएल व अन्य दस्तावेज नहीं मिले तो पुलिस ने बाइक सीज कर दी।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी तीन युवक यूके04 एके 9071 पर बिना हेलमेट पहने घूमते हुए हल्द्वानी से नैनीताल पहुंच गए। नैनीताल चौराहे पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने बाइक में तीन युवकों को देख रोका तो वह नहीं रुके। आगे जाने के बाद पुलिस ने युवकों को रोक लिया। पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग करने पर युवकों को टोका तो बाइक चालक युवक पुलिसकर्मी से भिड़ने लगा। जब पुलिस ने युवक से बाइक के दस्तावेज व डीएल मांगा तो युवकों के पास न तो डीएल मिला ना ही गाड़ी के दस्तावेज मिले। इसके बाद भी युवक गलती मानने के लिए तैयार नहीं हुए। एसआई भावना बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी निवासी सत्यकाम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक यूके 04 एके 9071 को सीज कर दिया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement