संविधान दिवस पर वेबीनार आयोजित किया गया
नैनीताल l डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि संस्थान, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा संविधान दिवस पर वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ठ अतिथि एवम् वक्ता प्रो० के सी जोशी पूर्व कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा संवधानिक मूल्य, विधि शासन, शक्ति पृथक्करण, न्याय पालिका की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई एवम् प्रो० एस डी शर्मा पूर्व संकायाध्यक्ष एवम् विभागाध्यक्ष (विधि) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के द्वारा राज्यपाल की भूमिका, प्रसाद पर्यन्त का सिद्धांत, संवैधानिक नैतिकता, संविधान के मूलभूत सिद्धांत और यूजीसी की वेबसाइट पर प्रस्तावना की शपथ लेकर प्रमाण पत्र लेने सम्बंध में बताया गया। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो चंद्र दत्त सूंठा जी ने कहा कि संविधान की जानकारी सभी नागरिकों को होनी चाहिए कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत एवम परिचय प्रो ललित तिवारी जी द्वारा किया गया। प्रो तिवारी ने संविधान के बुनियादी बिंदुओं तथा उसकी संरचना का पूरा विवरण प्रस्तुत किया तथा इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रो नीता बोरा शर्मा, प्रो गीता तिवारी, प्री नीलू लोधियाल ,डॉक्टर वी के रंजन, डॉ एस सी पांडे, डॉ एम एस गुसाई, डॉक्टर फरजाना अज़ीम, लवली ,पवार डॉ कविता, गौरवी जोशी, निष्ठा एवम् विधि के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने प्रस्तावना की शपथ ली। इस कार्यक्रम की संयोजिका विधि विभागाध्यक्ष डॉ दीपाक्षी जोशी जी ने वेबिनार में उपस्थित सभी लोगों का आभार एवम धन्यवाद वयक्त किया।