काउंसिल को बनाएंगे अधिवक्ताओं के अधिकारों व सुविधाओं का सशक्त मंच, कार्यकाल का हर दिन होगा अधिवक्ता कल्याण को समर्पित – नीरज साह

नैनीताल। बार काउंसिल चुनाव के तहत गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नीरज साह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल का हर दिन अधिवक्ता कल्याण को समर्पित रहेगा बार काउंसिल को अधिवक्ताओं के अधिकारों व सुविधाओं का सशक्त मंच बनाया जाएगा साह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न प्राधिकरणों और आयोगों में अधिवक्ता सदस्यों की नियुक्ति में स्थानीय अधिवक्ताओं को प्राथमिकता दिलाई जाएगी विधि की डिग्री प्राप्त करने के बाद एआईबीई परीक्षा को अनिवार्य किए जाने सीओपी प्रक्रिया को निशुल्क अथवा ऑनलाइन करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी कहा कि न्यायालय परिसरों में लाइब्रेरी की स्थापना अधिवक्ताओं के लिए एक करोड़ रुपये का टर्म बीमा एवं 25 लाख रुपये का मेडिकल बीमा साथ ही युवा अधिवक्ताओं को प्रारंभिक तीन वर्षों तक निश्चित आय की व्यवस्था उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है इसके अतिरिक्त अधिवक्ताओं के लिए आकस्मिक अवकाश की व्यवस्था राजस्व व परिषदीय न्यायालयों में अधिवक्ताओं की न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्ति तथा बार भवनों में मनोरंजन, योग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास भी उनके प्रमुख एजेंडे में रहेगा नीरज साह ने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो उनका कार्यकाल अधिवक्ता कल्याण का एक नया युग साबित होगा नामांकन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद सचिव दीपक रुबाली उपाध्यक्ष शंकर चौहान वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर कंसल ओंकार गोस्वामी राजेश चंदोला ज्योति प्रकाश सिंह बोरा शरद साह गिरीश खोलिया संजय त्रिपाठी भोला शंकर कैलाश जोशी राजेश त्रिपाठी भरत भट्ट अनिल बिष्ट गिरीश जोशी कैलाश बल्यूटिया नवीन पंत मनीष भट्ट पंकज कुमार प्रदीप परगाई युनुस खान पुरन बिष्ट यशपाल निकेत मेहरा प्रीति साह सहित बड़ी संख्या में हल्द्वानी व अल्मोड़ा के अधिवक्ताओं की भी मौजूदगी रही।









