रेस्टोरेंट में खाना खाया और खाना पैक भी करवाया बिल मांगा तो कोतवाल की बहन बता कर रेस्टोरेंट् संचालक को धमकाया

नैनीताल। सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटक सीजन अपने पूरे शबाब पर है जिसके चलते पर्यटकों से नगर के होटलों में भी चहल पहल काफी बढ़ गई है पर्यटकों द्वारा लगातार रेस्टोरेंट संचालको से धोखाधड़ी भी की जा रही है। सोमवार को मल्लीताल चार्टन लॉज निवासी गुलजार अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि दोपहर मैं उनके रेस्टोरेंट हार्ड रॉक में दो महिलाओं ने खाना खाया खाना खाने के बाद खाना घर के लिए भी पैक करवाया जब रेस्टोरेंट के संचालक गुलजार ने महिलाओं से खाना खाने का बिल मांगा तो एक

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट कॉलेज व बालिका विद्या मंदिर की टीमें जीती

महिला ने खुद को कोतवाल की बहन बताया तथा बिल देने से मना कर दिया उसके बाद रेस्टोरेंट्स वामी गुलजार ने जब इस संबंध में मल्लीताल कोतवाल को फोन कर जानकारी दी तो उन्होंने किसी बहन को रेस्टोरेंट में नहीं आने और संबंधित महिला से बिल लेने की बात कही। यह सुनने के बाद उन्होंने महिला का पीछा किया और भोटिया मार्केट क्षेत्र में महिलाओं को रोककर फिर से दिल मांगा लेकिन दोनों महिलाओं ने रेस्टोरेंट संचालक गुलजार को थप्पड़ मारने की धमकी दी जिसके बाद गुलजार ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल से दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल संबंधित महिला का पता लगाया जा रहा है। महिला का पता लगते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement