वीकेंड पर एक एमएलडी ज्यादा पानी की सप्लाई कर रहा जल संस्थान

नैनीताल:::::::: पर्यटन सीजन में सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ पानी की खपत भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के साथ ही होटलों में भी पानी की खपत बढ़ने के चलते शनिवार और रविवार को एक एमएलडी ज्यादा पानी की सप्लाई कर रहा है।

बता दें कि नैनीताल में पर्यटन सीजन बढ़ने के साथ ही नगर में पानी की मांग ज्यादा हो जाती है। होटलों में पानी की खपत बढ़ने के कारण जल संस्थान को पानी की आपूर्ती ज्यादा करनी पड़ रही है। जिसके चलते जल संस्थान इन दिनों शनिवार व रविवार को शहर में एक एमएलडी ज्यदा पानी की सप्लाई कर रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार चौहान ने बताया कि सामान्य दिनों में शहर में केवल आठ एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती ह‌ै। लेकिन इन दिनों वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पानी की मांग बढ़ रही है। जिसके चलते वीकेंड पर पानी की सप्लाई बढ़ाई गई है। जिसके चलते शनिवार व रविवार को नगर में आठ की जगह नौ एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, टेंपो और ऑटो चालकों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक, साथ ही चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा भी वेंडी पब्लिक स्कूल में यातायात नियमों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर किया बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Advertisement