कुमाऊं समेत गढ़वाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
नैनीताल l मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुमाऊं समेत गढ़वाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के राज्य निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 12 जुलाई से मानसून जबरदस्त सक्रिय होने जा रहा है। जिसका असर कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में देखने मिलेगा। कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि मानसून शुरुआत से अभी तक निरंतर सक्रिय है और राज्य में अभी सामान्य से बारिश हुई है। हालाकि कुछ हिस्सों में सामान्य वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि नदी, नालों, गाड़ व गधेरो के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, जबकि अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों की सैर पर जाने वाले आईएमडी की साइट पर मौसम का पूर्वानुमान को देखते हुए सफर करें। मौसम विभाग ने एसएमएस के जरिए मौसम की चेतावनी जारी कर रहा है।