वाह रे परमेश्वर” पर गोष्ठी सम्पन्न न्यायकारी ईश्वर का सदैव धन्यवाद करते रहे -विमलेश बंसल दर्शनाचार्य


केन्द्रीय वआर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “वाह रे परमेश्वर” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल में 411 वा वेबिनार था ।

वैदिक विदुषी विमलेश बंसल दर्शनाचार्य ने कहा कि ईश्वर की बड़ी कृपा है जो उसने इस विविध अद्भुत सृष्टि को रचा है, हम सभी जीवों पर बड़ा ही न्याय किया है अर्थात् दया की है। यदि ऐसा नहीं होता तो हम जीव नाना चोला धर कभी भी होश में न आते और न कर्मफल व्यवस्था को ही समझ पाते और नाना भोग योनियों को बन्धन में पड़े देख और मनुष्य के उभयत्व की विशेषता को देख कभी सुधर भी नहीं पाते। यह विविध सृष्टि हम मनुष्यों के लिए प्रेरणा और ज्ञान का कार्य कर रही है। सचमुच उस ईश्वर की इस अद्भुत रचना के लिए उस चित्र विचित्र परमात्मा को बारम्बार धन्यवाद निकलता है। क्योंकि यह रचना हम सब जीवों के सुख भोग और अपवर्ग के लिए ही उसने रची है। इसलिए हम सबका कर्तव्य है उसमें दोष नहीं उसके न्याय को समझ उसके होश अर्थात् सर्वज्ञता सर्वशक्तिमत्ता न्यायकारी सच्चिदानन्द स्वरूप को निहार प्रतिक्षण कोटिशः नमन करें तथा उस परमेश्वर के न्यायकारी स्वरूप का वरण करते हुए न्यायसंगत निष्काम कर्म करते हुए मानव जन्म को सफल करने कम से कम एक बार अवश्य कहें “वाह रे परमेश्वर” ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए कहा कि वह ईश्वर बहुत दयालु है और न्यायकारी भी । वह मनुष्य के कर्मो के अनुसार न्याय करता है ,उसकी महिमा अपरंपार है ।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री रजनी गर्ग व अध्यक्ष विद्योत्तमा झा ने भी ईश्वर की महिमा की चर्चा की । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वह ही सृष्टि चला रहे है ।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा के जन्मदिन पर बीडी पांडे अस्पताल में फल एवं जूस वितरण किया गया

गायक प्रवीना ठक्कर,कमला हंस,कमलेश चांदना, रेखा गौतम, जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, रचना वर्मा,सरला बजाज,रजनी चुघ,किरण सहगल, नरेशप्रसाद आर्य आदि के मधुर भजन हुए । 90 वर्षीय माता सुमित्रा गुप्ता ने गोष्ठी का शुभारंभ किया ।

Advertisement
Ad
Advertisement