डीएसबी परिसर में आज वोटर आईडी पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज वोटर आईडी पहचान पत्र शिविर का आयोजन किया गया जो 7 दिसंबर तक कार्य करेगा ।शिविर का उद्घाटन निदेशक विजिसिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो ललित तिवारी ने किया ।इस अवसर पर प्रो तिवारी ने कहा की वोट देना संवैधानिक अधिकार है तथा इसके लिए वोटर आईडी बनाना जरूरी है जिनकी उम्र 18वर्ष हो चुकी है वो इसे श्रेग्र बनाए ।डीएसडब्ल्यू विभाग द्वारा यह कैंप विद्यार्थियों को जागरूक करने तथा उनका वोटर आईडी बनने के लिए किया जा रहा है गर्ल्स कॉमन रूम डीएसबी परिसर में यह कर
शिविर आयोजित किया गया है इसके लिए दो फोटो ,आधार कार्ड तथा हाई स्कूल की मार्कशीट लानी अनिवार्य है । बीएलओ बबिता चंद्र तथा सुनीता आर्य द्वारा शिविर में कार्ड बनाए जा रहे है ।शिविर में ऑनलाइन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है । इस अवसर पर prof सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हेम जोशी ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,नवीन जोशी , गणेश सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement