स्वयंसेवकों ने कड़ी मेहनत करके ट्यूबवेल को चालू कराया

देहरादून I गत दिनों आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए स्वयंसेवकों को ज्ञात हुआ की 3 दिन से इंदिरा कॉलोनी बस्ती देहरादून में ट्यूबवेल में नदी का कचरा एवं दलदल भर जाने से पानी की आपूर्ति ठप्प हो चुकी थी, जिससे बस्ती के लोग पानी के लिए परेशान हो रहे थे, इस पर केशव नगर (इंदिरा कालोनी) बस्ती प्रमुख- तिलक राज सोनकर ने फावड़ा/बेलचा लेकर ट्यूबवेल से दलदल भरी मिट्टी को निकलना शुरू किया तथा उन्हें यह कार्य देखते हुए स्थानीय सर्वश्री राम भगत, सन्नी, सचिन, प्रदीप बोहते, मोहित, कुनाल, वीर, समर्थ तथा कु. किंजल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी, उनकी यह मेहनत रंग लाई और कड़ी मेहनत के पश्चात पानी का संचालन शुरू हो गया, जिससे स्थानीय जन मानस ने राहत की सांस ली हुआ |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (केशव नगर) के दिवाकर थपलियाल श्रमदान करने वालों का साहस बढ़ाते रहे, विनोद डालिया द्वारा पानी के टैंकर पहुंचाने का कार्य किया तथा विशाल कुमार, प्रदीप गुप्ता, विजय धुसिया, डॉ. स्वामी एस. चंद्रा सभी श्रमदान करने वाले स्वयंसेवको का मनोबल बढाते रहे.
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुश्री वंशिका सोनकर एवं अन्य सहयोगी क्षेत्र में भ्रमण कर गलियों में मलवा निकलवाने के लिए प्रयास करते रहे, नगर निगम के स्वच्छकार बड़ी मेहनत करते हुए मलवा निकाल कर रास्ता सुचारू बनाने में सफल हुए, सभी ने हर्ष के साथ अपनी खुशी जाहिर की इससे यह एक संदेश भी गया की सभी कठिन से कठिन कार्य को मिलकर किया जा सकता है, डॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने कहा अति शीघ्र इन सभी श्रमदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा I