शुक्रवार को ‘FIT INDIA’ अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ के स्वयंसेवियों ने वन प्रभाग तथा नैनीताल जू प्रभाग द्वारा आयोजित मैराथन” प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया

Advertisement

नैनीताल l शुक्रवार को ‘FIT INDIA’ अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ के स्वयंसेवियों ने वन प्रभाग तथा नैनीताल जू प्रभाग द्वारा आयोजित “मैराथन” प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि हेम चन्द्र गहतोड़ी( उप निदेशक नैनीताल जू), श्री प्रमोद तिवारी (रेंज अधिकारी,नैनीताल जू), आनंद बिष्ट (बीजेपी मंडल अध्यक्ष), नितिन पंत (रेंज अधिकारी,नगरपालिका रेंज), जू स्टाफ,नगरपालिका रेंज स्टाफ, नैनीताल वन प्रभाग स्टाफ,श्रीमती जानकी बिष्ट (रा०पा० नैनीताल) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मे कुल 150 प्रतिभागी थे जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ के 33 प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता मे रा०पा०:नैनीताल के बृजेश ने 6वा,सूरज ने 7वा, प्रदीप ने 18वा तथा दीपेश वर्मा ने 22वा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा , श्रीमती रंजना रावत तथा सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement