विवेक नौटियाल बने विट्टोरे कप 2025 के विजेता

नैनीताल l हाई-टेक दून बिलियर्ड्स एवं स्नूकर अकादमी में आयोजित विट्टोरे कप 2025 – 10वीं उत्तराखंड राज्य रैंकिंग 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। फ़ाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विवेक नौटियाल ने बेहतरीन संयम और कौशल का परिचय देकर प्रतिष्ठित विट्टोरे कप 2025 अपने नाम किया। उन्होंने कड़े संघर्ष में रोहित गर्ब्याल को पराजित किया, जो इस प्रतियोगिता के रनर-अप रहे। इस वर्ष के दो सेमी-फ़ाइनलिस्ट रहे – आदित्य खत्री और जतिन चौहान, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं, क्वार्टर-फ़ाइनल तक पहुँचने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे:

साहिल डोरा

पासांग तामांग

मनीष ग्रोवर

कमल बिष्ट

देवभूमि बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में कुल 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  तल्लीताल बाजार में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, विधायक ने भी किए दर्शन

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री देवेंद्र बिष्ट, सचिव – उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन एवं उपाध्यक्ष – उत्तराखंड फ़ुटबॉल एसोसिएशन।
विशिष्ट अतिथि रहे श्री पunit शर्मा, प्रबंध निदेशक – विट्टोरे ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़, जो इस चैंपियनशिप के टाइटल स्पॉन्सर भी हैं।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –

श्री मनीष भाटिया, संयुक्त सचिव – दिल्ली बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन

श्रीमती मनीषा शर्मा, प्रोप्राइटर – शर्मा बिलियर्ड एसेसरीज़ एवं इस आयोजन की को-स्पॉन्सर

श्री अक्षांशु असवाल, विख्यात डिजिटल कंटेंट क्रिएटर एवं माइल एंड स्नूकर अकादमी के संस्थापक

इनकी उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गरिमामय बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के आईटीईपी में अभिविन्यास कार्यक्रम का माननीय कुलपति द्वारा आशीर्वचन देकर किया समापन

टूर्नामेंट के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेफ़री – श्री अनिल सागर, श्री धीरेज, श्री लक्षय सूदी एवं डॉ. सार्थक को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री घनश्याम पुरी, अध्यक्ष एवं श्री पंकज कुकरजा, सचिव ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों, रेफ़री, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड में क्यू स्पोर्ट्स का भविष्य और भी उज्ज्वल बनेगा।

विट्टोरे कप 2025 ने नए विजेताओं को जन्म देने के साथ ही उत्तराखंड में स्नूकर की बढ़ती लोकप्रियता और उज्ज्वल भविष्य को भी फिर से स्थापित किया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement