विट्टोरे कप 2025 शुरू हुआ

देहरादून l 10वीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग स्नूकर चैंपियनशिप में आज हाई-टेक दून बिलियर्ड्स एवं स्नूकर अकादमी, देहरादून में एक और रोमांचक दिन देखने को मिला। प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल, धैर्य और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बे का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
मैच परिणाम (दूसरा दिन):
हल्द्वानी के योगेंद्र बोरा ने रुद्रपुर के प्रीत आहूजा को 3–1 से हराया हल्द्वानी के आहान साह ने देहरादून के करण थापा को 3–1 से हराया देहरादून के पीयूष छेत्री ने हल्द्वानी के अनुराग आहूजा को कड़े मुकाबले में 3–2 से हराया देहरादून के आसिम अहमद ने रामनगर के आदित्य नंदजोग को 3–2 से मात दी विकासनगर के पासंग तामांग ने हल्द्वानी के सुमित सिंह नेगी को 3–0 से पराजित किया खटीमा के पवन कन्याल ने देहरादून के अभिषेक रावत को रोमांचक मुकाबले में 3–2 से हराया हल्द्वानी के निहार अग्रवाल ने देहरादून के अरविंद पांचभैया को 3–1 से मात दी देहरादून के निवेश हुरला ने देहरादून के रजत नेगी को 3–2 से हराया हल्द्वानी के पियूष केसारवानी ने देहरादून के चंदन कुमार राय को 3–1 से पराजित किया देहरादून के जतिन चौहान ने भवाली के अमित गोस्वामी को एकतरफा मुकाबले में 3–0 से हराया यह चैंपियनशिप पूरे उत्तराखंड से खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को आकर्षित कर रही है, जो राज्य में क्यू स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जब उत्तराखंड के बेहतरीन खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित विट्टोरे कप 2025 के खिताब के लिए संघर्ष करेंगे।