सेंट्रल विजिलेंस कमिशन के आह्वान पर देश भर के कार्यालयों में विजिलेंस अवेयरनेस सप्ताह का आयोजन


नैनीताल l समस्त सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार निवारण एवं पारदर्शिता अपनाये जाने के संबंध में 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कार्यरत जनपद नैनीताल एवं उधम सिंह नगर की समस्त 58 शाखों द्वारा भी यह कार्यक्रम सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा के नेतृत्व में, स्कूलों कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहा है. आज बैंक की फतेहपुर एवं ऊंचापुल शाखाओं के अंतर्गत ग्राम पीपल पोखरा एवं लोहारियासाल तल्ला मैं वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. उनके द्वारा बताया गया कि भ्रष्टाचार किस प्रकार देश की आर्थिक एवं नैतिक बुनियाद को खोखला करने में नकारात्मक भूमिका निभाता है, अतः हमें अपने प्रत्येक आचरण एवं व्यवहार में पारदर्शिता बरतनी चाहिए.फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक भुवन चंद्र पांडे द्वारा सरल एवं पारदर्शी बैंकिंग सेवाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया. वही ऊंचा पुल शाखा के प्रबंधक तुषार चौहान द्वारा बताया गया कि पारदर्शी सेवाओं को प्रदान करने से बैंक की साख एवं ग्राहकों के हितों की रक्षा करने में सहायता मिलती है. इस अवसर पर दीपक सनवाल, किरण महर, रूचि बडोनी, प्रीती, हरिकृष्णा रतूड़ी,बैंक सखी विनीता आदि उपस्थित रहे.

Advertisement