कुलपति के निर्देश पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ ने आयोजित की

नैनीताल l कुलपति के निर्देश पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के विजिटिंग प्रोफेसर प्रकोष्ठ ने आयोजित की ऑनलाइन पेरेंट्स अभिभावक मीटिंग जिसमें गूगल मीट के माध्यम से सैकड़ों पेरेंट्स तथा स्टेकहोल्डर ने प्रतिभाग किया । बैठक में माननीय कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान सिंह रावत विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी ,उन्होंने एनसीसी के प्रगति की विषय में भी बताया उन्होंने विद्यार्थियों के लिए एस एस बी के लिए चलाए रहे प्रयास के विषय में बताया तथा इसके लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में कर्नल तथा मेजर स्तर के अधिकारियों को दायित्व दिया गया है। प्रो.रावत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के परिसरों में किए जा रहे निर्माण कार्य के विषय में भी विस्तार से बताया साथ पटवाडांगर में शासन द्वारा दिए गए परिसर को विकसित किया जा रहा हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जपान के साथ हुए क़रार के विषय में भी बताया उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों को जपान में करने का अवसर प्राप्त होगा । अभिभावकों द्वारा कुलपति से विभिन्न विषय पर चर्चा की तथा विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया तथा कुलपति प्रॉफ रावत द्वारा विभिन्न विषयों पर अभिभावकों द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर दिया तथा कुलपति जी ने कहा कि अभिभावक तथा विद्यार्थी मुझसे प्रत्यक्ष मिल सकते है या मैसेज कर सकते हैं । मीटिंग में प्रो.कुलपति जी द्वारा विस्तार से सभी अभिभावकों से संवाद किया तथा आ रही विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश उसी समय अधिकारियों को दिए। यह कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का द्वितीय प्रयास था जिसमें पेरेंट्स मीटिंग सफल हुई, अभिभावकों तथा इसकी सराहना करते हुए आगे भी ऐसे प्रयास करने के लिए कहा। सभी अभिभावकों को ई बुक्स ,75, प्रति सत उपस्थिति के बारे में भी बताया गया । कुछ विषय शासन से संबंधित भी रखे गए ।
इस अवसर पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान सिंह रावत ,प्रो.ललित तिवारी निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर , डॉ.विजय कुमार ,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ नवीन उप्रेती ,डॉ नवीन पांडे ,सहित कैलाश ,बलवंत नेगी ,कमला ओली दिव्या साह,नेहा जोशी ,मीणा उपाध्याय ,मनोज उपाध्याय ,हरविंद ,कुंदन सिंह , उपस्थित रहे।

Advertisement