कुमाऊं विश्वविधालय के विजिटिंग प्रोफेसर ,इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल , कूटा ,इग्नू , चिया ,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय के विजिटिंग प्रोफेसर ,इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल , कूटा ,इग्नू , चिया ,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में राजौरी जम्मू कश्मीर के बी जी एस बी यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ बायोडायवर्सिटी के कॉर्डिनेटर फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ,फेलो ऑफ लाइनें सोसाइटी तथा नासी के लाइफ मेंबर डॉक्टर श्रीकर पंत ने एथेनाबोटनी विस आ विस नेचर बेस्ड सॉल्यूशन ए सस्टेनेबल अप्रोच फिर कंजरवेशन इन पैराडाइज्म शिफ्ट विषय पर व्याख्यान दिया । डॉक्टर पंत ने कहा कि प्लांट ,कल्चर के साथ पर्यावरण एवं मानव को जोड़ती है इकोसिस्टम सर्विसेज के अंतर्गत फूड ,फीड ,फाइबर ,फ्यूल फार्मा देते है तथा क्लाइमेट को मेंटेन भी करते है । बायोडायवर्सिटी में हिमालयन राज्य इकोसिस्टम सर्विस में 943 बिलियन डॉलर देते है। हिमालय में मशरूम ,अरोमा ,फॉरेस्ट प्रोडक्ट , प्रमुख है । वैल्यू एडिशन का काम तेजी से हो रहा है। डॉ पंत नए कहा कि एथेनाबोटनी मल्टीपल बेनिफिट देती है । डॉ पंत ने कहा कि पुरानी सोच को नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे लाना होगा । हम अपनी संस्कृति से सतत विकास में योगदान कर सकते है । चिकरी वाइल्ड क्राफ्ट को जी आई मिला है । जैव विविधता को को बचाना हमारी अपने आप को बचाना जैसा है । कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । निदेशक इनोवेशन प्रॉफ आशीष तिवारी ने सभी का स्वागत किया । डॉ नंदन मेहरा ने तकनीकी सहयोग दिया ।75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । व्याख्यान में डॉक्टर मैचीवेली सिंह ,प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ गीता तिवारी ,डॉ अनिता कुमारी ,डॉक्टर दीपिका पंत , डॉ खांसती डसीला , प्रॉफ प्रीती चतुर्वेदी ,, डॉक्टर कृष्णा , डॉक्टर एस एस मौर्य , डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,इंदर रौतेला , अमिता सिंह ,अंचल अनेजा ,अनमोल ,डॉक्टर बुरका रौतेला , डॉक्टर बिजेंद्र पांडवाल, डॉ दीप्ति नेगी ,डॉ दिव्य पांगती ,डॉ बालम बिष्ट , शीला सिंहा,शीतल शर्मा , शिवानी , सिद्दी ,विशाल बिष्ट ,डॉक्टर शाकुली सक्सेना ,डॉ गौरी शंकर, डॉक्टर संतोष उपाध्याय , डॉक्टर निर्मल कौर , उपस्थित रहे ।