भूटान के प्रधानमन्त्री शेरिंग बौपगे से भेंट, आर्य यात्रियों ने भूटान की खूबसूरती का किया अवलोकन

Advertisement

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में 20 जून से 26 जून 2024 तक भूटान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 20 आर्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए I
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य व
श्रीमती प्रवीण आर्य ने भूटान के प्रधानमंत्री श्री
शेरिंग बौपगे से भेंट कर शुभकामनायें आदान प्रदान की I
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि भूटान में
कहीं भी चौराहे पर लालबत्ती नहीं दिखाई दी, लोग स्वत ही नियमों का पालन करते हैं I पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग पार करते हैं तो सभी ट्रैफ़िक रुक जाता है I प्राकृतिक वातावरण, ऊंचे पहाड़ों और गहरी खाईयों इन्द्रधनुषी आकाश, कहीं वर्षा, धुंध, धूप सब आनंद देने वाला रहा I उन्होंने बताया कि लोगों की विनम्रता, अतिथि सत्कार,
सादगी, वाणी मन मोह लेती हैं I मोदी जी का स्वच्छता अभियान अभियान सच में यहीं दिखाई देता है पूरे भूटान में कहीं गंदगी और कुड़ा दिखाई नहीं दिया I
आम भाषा हिन्दी सब बोलते हैं और शाकाहारी भोजन उपलब्ध है I कहीं कोई भिखारि नहीं मिले, शांत और आध्यात्मिक वातावरण में बौद्ध मूर्ति भी है और हिंदू मंदिर भी है I यहां राजा का सभी बहुत सम्मान करते हैं और उनका चित्र हर भवन पर दिखाई देता है I सभी भारत को बड़ा भाई मानते हैं और व्यापार भी भारत से अत्यधिक होता है I होटल उचित दर पर साफ सुथरे उपलब्ध है भूटान बर्बस आकर्षित करने वाला देश है पारो का हवाई अड्डा भी दर्शनीय हैं एक बार भूटान अवश्य देखना चाहिए I आर्य प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से वेद खट्टर, नरेंद्र आर्य, सुधीर बंसल, आस्था आर्य, कमल तोमर, सुरेन्द्र गदाना, अर्चना मोहन, हंसराज कुकरेजा, सुधीर खट्टर, ईशा शर्मा आदि सम्मिलित रहे I दिल्ली से आयी पिंकी आर्य के गीतों ने यात्रा की शोभा अधिक बड़ा दी I

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नैनीताल क्लब सभागार में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई।


Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement