विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) ने 7 नंबर में सुंदरकांड का पाठ किया l
नैनीताल l मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद् (बजरंग दल) ने 7 नंबर में सुंदरकांड का पाठ किया l हनुमान चालीसा पाठ के समय ६ बजे में किया और बूंदी का पार्षद् वितरण किया गया । जिसमें ज़िला सह मंत्री विवेक वर्मा ,सह सजोयक कुणाल बेदी (बजरंग दल) विधिर्थी प्रमुख अंशुल वाल्मीकि ,चंदन जोशी सहित छोटे छोटे बच्चे और आस पास के महिलायें अनेक हनुमान भक्त उपस्थित थे ।
Advertisement