विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल ) और राम सेवा दल ,युवा वाहिनी ने रैली निकालकर विरोध जताया
नैनीताल l बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई बहनों पर हो रहे क्रूर अत्याचार के विरोध में सोमवार को 5:00 बजे मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल शहीद स्मारक तक एक विरोध प्रदर्शन किया गया l इस दौरान हिंदू एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए तथा हिंदुत्व के लिए एकत्रित होने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मैं लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l इस दौरान सभी हिंदुओं से एकजुट होने की अपील भी की गई l इस दौरान आयोजित रैली में विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) सह मंत्री विवेक वर्मा ,सह सहयोजक कुणाल बेदी ,विद्यार्थी प्रमुख ,अधिवक्ता नितिन कार्की अंशुल साप्ताहिक मिलन हर्षित ,जतिन ,रजत ,मोहित शाह विमल चौधरी मातृ शक्ति सहायोजिका रश्मि ,दुर्गा वाहिनी सह सहयोजिका अधिया जी और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे l
Advertisement
Advertisement