माँ नंदा सुनंदा देवी पर सोशियल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली आगे प्रदर्शन किया

Advertisement

नैनीताल l माँ नंदा सुनंदा देवी पर सोशियल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकालकर कोतवाली के आगे सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया तथा हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। आन्दोलनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया l बता दे की नैनीताल की आराध्य माँ नंदा सुनंदा देवी के महोत्सव के नगर भ्रमण की एक तस्वीर पर एक आई.डी.से धर्म विशेष के व्यक्ति ने बेहद अभद्र टिप्पणी की थी। इस बात को लेकर ‘जय श्रीराम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’, विश्व हिंदू परिषद, नारी शक्ति, मात्र शक्ति आदि संगठन के लोगों ने वीरोध कर शिकायती पत्र मल्लीताल कोतवाली में दिया था। लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज़ सभी लोग शनिवार को पंत पार्क में एकत्रित हुए और पंत पार्क से जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में नारेबाजी के बाद आंदोलनकारी सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। सीओ प्रमोद कुमार साह ने आन्दोलनकारियों से मिलने कोतवाली के बाहर पहुंचे जहां आंदोलनकारी आरोपी के खिलाफ मुकदमा और उसकी गिरफ्तारी के लिए अड़े रहे। बाद में एएसपी हरबंस सिंह ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनरत लोगों से बात की और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। अधिवक्ता नितिन कार्की ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान के प्रति अभद्र टिप्पणी कि गई थी एक महीना बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, एक महीना हो जाने के बाद आज जब हम लोग धरने में बैठे तब रिपोर्ट दर्ज की। अगर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो फिर से हिंदूवादी संगठन को सड़कों पर उतरना पड़ा l उन्होंने कहा कि यदि पुलिस एक माह पहले रिपोर्ट दर्ज कर लेती तो आज यह आंदोलन नहीं होता l उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिंदूवादी संगठन फिर से आंदोलन शुरू कर देगा l इस दौरान वाहनो की लंबी कतार लग गई l इस दौरान सैकड़ो लोग प्रदर्शन मे शामिल थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement