भूमियाधार व्यू प्वाइंट की दुकानों को फिर से लगाए जाने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
नैनीताल। नैनीताल स्थित भूमियाधार क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बीते दिनों वहां लगी दुकानों को हटा दिया गया। इसके संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। वहीं पूर्व बीडीसी मेंबर जीवन आर्य में बताया कि दुकान हटाने से की रोजी-रोटी संकट आ गया है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि यह दुकान स्थानी महिलाएं और स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही थी। जिसको जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है उन्होंने कहा कि उक्त तोड़ी गई दुकानों को पुनः निर्माण कराया जाए जिससे ग्रामीणों की रोजी-रोटी पर संकट ना आए उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी दुकानों को पुनः निर्माण किया जाए जिस संबंध में उन्होंने विधायक सरिता आर्या के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
Advertisement








Advertisement