कैंची धाम में उपराष्ट्रपति ने लगाया ध्यान

नैनीताल: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ बाबा नीब करौरी के दरबार कैंची धाम पहुंच गए हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए धाम में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद किया गया है। मंदिर के मुख्य गेट से लेकर आसपास के मकानों की छतों व पहाड़ियों में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए है। उपराष्ट्रपति का काफिला करीब साढ़े दस बजे मंदिर गेट पर पहुंचा। जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति अभी मंदिर में पूजा अर्चना व ध्यान कर रहे हैं।इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मंदिर परिसर में जमे हैं। गुरुवार सुबह नौ बजे से ही आम भक्तों के लिए धाम में प्रवेश रोक दिया गया था। उपराष्ट्रपति ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। बाबा नीब करौरी के तपस्या स्थल पर नमन किया। मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बात की। बाबा के आराधना स्थल को भी नमन किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement