पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए गीत का उपायुक्त खाद्य विपिन कुमार द्वारा किया गया विमोचन
नैनीताल l 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा एक कुमाऊनी गीत तैयार किया है l इस गीत का उपायुक्त खाद्य विपिन कुमार द्वारा सोमवार को विमोचन किया गया l इस गीत को उनके यूं ट्यूब चैनल सुरेंद्र बिष्ट में भी देखा जा सकता है । इस मौके पर उपायुक्त खाद्य विपिन कुमार के अलावा ए आर ओ दिव्या अहीन पांडे, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, राहुल डांगी, मोहित कठायत, अरुण खुलबे, पूर्ति लिपिक विनीत जोशी और कमल बर्मन आदि उपस्थित थे l इस कुमाऊनी गीत को मतदाताओं द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है निश्चित रूप से इस गीत को सुनकर मतदाता वोट देने के लिए प्रेरित होंगे l इस गीत में स्वर पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट के हैं और हेमन्त बिष्ट जी द्वारा इस गीत को लिखा गया है और संगीत के जे एस का है l