उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने पोस्टर विमोचन किया
देहरादून l भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत, चित्रकला विभाग एवं स्नेहिल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शोध से बोध भारतीय चिंतन विचार गोष्ठी एवं शोध पत्र लेखन कार्यशाला एमकेपी महाविद्यालय, देहरादून में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय ओम प्रकाश सिंह नेगी, प्राचार्य सरिता कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया,
भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता का होना प्रस्तावित है, जिसका पंजीकरण 17 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है, पंजीकरण के अंतिम तिथि 30 जून है और शोध पत्र लेखन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है, जो कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनी है, इस संबंध में कार्यक्रम से मंच संचालक संदीप गौतम ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी,
चित्रकला विभाग प्रमुख श्रीमती ममता सिंह, प्राचार्य श्रीमती सरिता कुमार एवं कुलपति ओम प्रकाश सिंह नेगी द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया कि लेखन में किसी भी प्रकार से सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर भारतीय शिक्षण मंडल के गुरुजन आदि उपस्थित रहेंगे, कोई भी छात्र-छात्राएं शोध से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी (कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी) अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल, प्राचार्य डॉ. सरिता कुमार, चित्रकला विभागाध्यक्ष, ममता सिंह (प्रांत अध्यक्ष एबीवीपी), दयाशंकर मिश्र (विस्तारक) भा.शि.मं., संदीप गौतम (प्रांत युवा आयाम प्रमुख) भा.शि.मं., श्रीमती प्रतिभा पाल (प्रांत महिला प्रकल्प प्रमुख) भा.शि.मं., अभिषेक शर्मा (प्रांत प्रमुख- प्रकाशन विभाग) भा.शि.मं., स्वामी एस. चंद्रा (प्रांत कार्यालय प्रमुख) भारतीय शिक्षण मंडल, गौरव सती, सुषमा शर्मा, डा. कामिनी मधवाल उपस्थित थे।