कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने एम.एससी. केमिस्ट्री के विद्यार्थियों को पढाई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की पहली क्लास, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत 13 अगस्त 2024 को डी.एस.बी. परिसर में एम.एससी. केमिस्ट्री के विद्यार्थियों की पहली क्लास ली। इस दौरान विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रो. रावत द्वारा न केवल विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया, बल्कि उन्हें विज्ञान और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके ज्ञान और शोध कौशल को भी बढ़ावा देती है। उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. रावत पिछले दो सेमेस्टर से प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच भी विद्यार्थियों को केमिस्ट्री पढ़ा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रो. रावत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों से व्यवस्थाओं व सुविधाओं के सन्दर्भ में फीडबैक भी ले रहे हैं, ताकि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जा सके। कुलपति प्रो. रावत की इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो रही है। उनका यह कदम कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Advertisement