कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों का दिया प्रस्तुतिकरण

नैनीताल l शक्रवार को कुलपति प्रो० दीवान एस रावत द्वारा राजभवन, देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर विश्वविद्यालय में हो रहे अनुसंधान, नवाचार एवं विकास कार्यों के सन्दर्भ में बताया गया साथ ही आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना का भी प्रस्तुतिकरण दिया गया।

इसके साथ ही कुलपति प्रो० रावत द्वारा मल्टीपल डिसीप्लीनरी एजुकेशन और रिसर्च यूनिवर्सिटीज (मेरू) कैटेगरी में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय को स्वीकृत हुए 100 करोड़ रुपए के अनुदान एवं इसके तहत स्थापित होने वाले सेंटर फॉर सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सेंटर फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी स्टडीज, सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट, सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स एंड वैलनेस लाइफस्टाइल, फैकल्टी ऑफ़ लॉ एंड एजुकेशन, फैकल्टी ऑफ़ बायोमेडिकल साइंसेज एंड नैनोटेक्नोलाजी, सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी आदि शोध एवं अकादमिक केन्दों की भी जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर बीडी पांडे अस्पताल में भी जारी किया अलर्ट

मा० राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय ने उक्त सभी कार्यक्रमों को अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचार एवं विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० गिरीश रंजन तिवारी एवम यू०जी०सी० मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर की निदेशक प्रो० दिव्या उपाध्याय भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने शुक्रवार को ठंडी सड़क पर सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य और प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे रेलिंग आदि के कार्यों का निरीक्षण किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement