कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय प्रो दीवान एस रावत ने आज गौरादेवी ,कलावती पंत,रानी लक्ष्मी बाई छात्रावासों का निरीक्षण किया ।
नैनीताल l कुलपति कुमाऊं विश्वविधालय प्रो दीवान एस रावत ने गौरादेवी ,कलावती पंत,रानी लक्ष्मी बाई छात्रावासों का निरीक्षण किया । प्रॉफ रावत नए मंडी परिषद को निर्देश दिए कि गौरा देवी छात्रावास का कार्य अगले पांच दिन में पूर्ण करके दे जिससे विद्यार्थियों को कोई दिक्कत न हो । प्रॉफ रावत ने ठंडी सड़क भूस्खलन कार्य का भी निरीक्षण किया ।प्रॉफ रावत ने मंडी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने तथा कार्य को समय से समाप्त करने को कहा ।इस दौरान निदेशक प्रॉफ नीता बोरा , कार्यवाहक डी एस डबलू प्रॉफ ललित तिवारी ,चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट , इंजीनियर संजय पंत ,मंडीपरिषद से मुदित जोशी , ठेकेदार ,सुपरवाइजर सहित नंदा बल्लभ पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
Advertisement