कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में आयोजित हो रही सत्रीय परीक्षाओं के तहत कुलपति प्रो दिवान सिंह रावत द्वारा भीमताल में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कुलपति द्वारा फार्मेसी विभाग में परीक्षा केंद्र में निरीक्षण करते हुए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा स्थलों में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं हेतु जरूरी निर्देश दिए। कुलपति द्वारा भीमताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि भारत सरकार की पीएम ऊषा के अधीन मेरु योजना के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय को वित्त पोषित किया गया है। इसके अधीन कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में लॉ कॉलेज एवं फार्मेसी क्लास रूम ब्लॉक का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही सोनगांव में राज्य सरकार के वित्त पोषण से एक अकादमिक ब्लॉक का भी निर्माण किया जा रहा है। उसके सभी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु कुलपति प्रोo रावत लगातार सक्रिय हैं। इसी के दृष्टिगत आज भीमताल में भी कुलपति द्वारा भ्रमण किया गया और निर्माण कार्यों की प्रगति का विवरण लिया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, प्रो अनीता सिंह, प्रभारी विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग डा तीरथ कुमार, अवर अभियंता अतुल कुमार, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश क्रम में रविवार को उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने विभागीय अधिकारियों के साथ नैनीताल नगर के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया।
Ad Ad Ad
Advertisement