हाईकोर्ट के निर्देश के पर पुलिस से सड़कों से हटाए वाहन

नैनीताल। यातायात नियमो का उलंघन करने वालों और सड़क किनारे वाहन पार्क करने वाले 64 लोगाें के ​खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें चार वाहन सीज और 12 वाहनों को टो किया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल में पुलिस ने सड़क किनारे वाहन पार्क करने व प्रतिबं​धित टैक्सी वाहनों को शहर में चलाने वालों के ​खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को भी पुलिस की ओर से तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्र में अ​भियान चलाया गया। इस दौरान तल्लीताल मुनादी कर सड़कों से वाहन हटाए गए। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई। वहीं मल्लीताल में भी सड़क किनारे पार्क वाहनों को टो किया गया। एसओ रमेश बोरा और एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तल्लीताल में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 28 लोगों के चालान व चार के वाहन सीज किए जबकि चार वाहनों को टो कर जब्त किया या। वहीं मल्लीताल में 20 के चालान और आठ वाहनों को टो किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के मौके पर विकास भवन परिसर भीमताल मैं पौधारोपण किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement