वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त

नैनीताल। लखनऊ से यहां घूमने आ रहे पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। संयोग से बीच सड़क कार पलटने के बावजूद किसी को भी चोट नहीं आई।शुक्रवार की सुबह यूपी 32 ईएस 8170 वाहन से लखनऊ के पर्यटक अमरेंद्र वर्मा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आ रहे थे। बल्दियाखान से रूसी बाइपास के बीच पर्यटकों के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गया और बीच सड़क पलट गया। बीच सड़क पलटा वाहन देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया साथ ही पर्यटकों को वाहन से बाहर निकाला। संयोग से किसी पर्यटक को चोट नहीं आई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि क्रेन से पर्यटकों के वाहन को सीधा कर हटवा दिया गया है। पर्यटकों की ओर से सामने जंगली जानकर आने की बात कही जा रही है। उसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।

Advertisement