बिना परमिट काम करने पर वाहन सीज

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बिना परमिट टैक्सी से काम करना चालक को महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया है। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को मल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन के पार्क वाहनो को हटवाया। इस दौरान निर्देश के बाद भी एक टैक्सी कार यूके 01 टीए 1902 नो पार्किंग जोन से नहीं हटाया तो पुलिस ने वाहन पर जैमर लगाने की कार्रवाई की। लेकिन जैमर लगने से पहले वाहन चालक आ गया। जब पुलिस ने वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे तो उसका परमिट नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया। टीएसआई हरीश फ़र्त्याल ने बताया कि वाहन स्वामी शाहिद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। इसके अलावा तल्लीताल थाना पुलिस व कोतवाली पुलिस की ओर से भी लगभग 30 लोगों के चालान किये गए हैं।

Advertisement