कुमाऊँ विश्विद्यालय नैनीताल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल में शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

नैनीताल l कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन में कुमाऊँ विश्विद्यालय नैनीताल के स्वर्णजयंती वर्ष के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल में शुक्रवार 9 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें राखी मेकिंग, वॉल हैंगिंग मेकिंग, बुक मार्क मेकिंग, मेहंदी तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। कार्यक्रम की निर्णायक समिति में प्रो ज्योति जोशी, डॉ हरिप्रिया पाठक एवं डॉ छवि आर्य सम्मिलित रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो लता पांडे ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा कौशल को विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ छवि आर्या ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं छात्र- छात्राओं को यादगार अनुभव देती हैं तथा उनको भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद बागेश्वर (कपकोट) में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया, इस दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भेंट की
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement