श्री राम सेवक सभा मैं रामनवमी पर हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा मैं राम नवमी के अवसर पर श्री राम को आराधना की गई तथा श्री राम के स्तुति के सभा के बाल कलाकारों ने राम भजन प्रस्तुत किए। बाल कलाकारों ने हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया गया तथा हनुमान तथा प्रभु राम से आशीर्वाद मांगा । श्री राम के सुंदर भजन श्री रस्म चंद कृपाल भज मन ,राम जी करेंगे बेड़ा पार , मेरे घर राम आए है ,की प्रस्तुति की । बदल कलाकारों ने पायो जी मैने राम रतन धन पायो , भजमन राम चरण सुख पायो, ढोल नगाड़े बजे , की प्रतीति से लोगों kz दिल जीता । कार्य करें में अनोज सह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी , विमल साह , देवेंद्र लाल साह,रक्षित साह, निकिता शर्मा ,सोनी शर्मा ,उन्नति साह ,अंकित ,मुन्नी शर्मा ,ममता साह,मोहित शर्मा ,शिवांश साह सहित बाल कलाकारों नए श्री राम का जन्मोत्सव मनाया तथा मिष्ठान वितरण हुआ ।

Advertisement