गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर गुरुद्वारे में हुए विभिन्न कार्यक्रम

नैनीताल। गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती शुक्रवार को नगर में धूमधाम से मनाया गया। विशेष पर्वों पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजन किए गए। इससे पूर्व सभा द्वारा तीन दिवसीय प्रभात फेरी निकाली गई। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे को फूल मालाओं से सजाया गया। गुरु नानक जयंती के मौके पर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज सहित नगर के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी गुरुद्वारे में सेवा और माथा टेका। जिसके बाद दोपहर 1 बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया इस मौके पर लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गुरु सिंह सभा के सचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कुमाऊं में सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी तीन बार आए थे और उत्तराखंड के नानकमत्ता में उन्होंने गुरुद्वारे की स्थापना भी की थी। गुरु पर्व सिखों का सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। जिसमें आज अखंड पाठ साहब भोग व कीर्तन प्रकट सजाया गया। चंडीगढ़ से कथावाचक संदीप सिंह व कीर्तिनिय कमलेश सिंह रहें। शाम को भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, जसमीत सिंह, संदीप सिंह, गगन दीप सिंह, सतनाम सिंह, जसकरण सिंह, रविंद्र सिंह, रवेन सिंह, जसवीत कौर, सुरेंद्र कौर, कुलदीप कौर, सतनाम कौर समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 11 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement