पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के पांचवे दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
नैनीताल l मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत एवं देश सेवा की शपथ के साथ की एवं साथ ही समस्त विश्व को सेवा भाव से मानवता के उत्थान की ओर चलने को प्रेरित किया।
तत्पश्चात आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम निबंध प्रतियोगता (शीर्षक : महिला सशक्तिकरण) का आयोजन किया गया जिसमे 51 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम बाद में घोषित किए जाएंगे। निबंध प्रतियोगिता के बाद पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक पर्यावरण सरंक्षण रहा एवं इसमें 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एवं आज के विशिष्ट अतिथि नवनीत मिश्र, लेनिन पंत एवं जानकी बिष्ट रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल कुमार (सिविल प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान दिवासी बृजवासी (मैकेनिकल प्रथम) एवं तृतीय स्थान आशीष कुंजवाल (मैकेनिकल प्रथम वर्ष) रहे। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 5 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता का शीर्षक राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास एवं स्वयंसेवियों के विकास में इसका महत्व रहा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधांशु जोशी (सूचना प्राद्योगिकी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान प्रदीप चिलवाल (सूचना प्राद्योगिकी तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान आशीष कुंजवाल (मैकेनिकल प्रथम वर्ष) रहे।
आज के विशिष्ट अतिथि नवनीत मिश्र, लेनिन पंत एवं जानकी बिष्ट रही। लेनिन पंत जी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया एवं साथ ही में कैसे एक स्वयंसेवी एक अच्छा वक्ता और लीडर बन सकता है इस बारे में विस्तार से समझाया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट का अयोजन कराया गया जिसका शुभारंभ नवनीत मिश्र जी ने किया। टूर्नामेंट की विजेता टीम ईगल ने फाइनल में अपनी प्रतिद्वंदी टीम टाइगर को 25–13 से मात दी। विजयी टीम ईगल के प्रतिभागी पियूष पपनई, जय कराकोटी, कमलेश कुमार, अनुज गुर्रानी, ध्रुव कुमार एवं अमन रावत रहे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश लोहनी तथा सुश्री कविता नेगी एवं सहयोग राधिका जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।








