डी एस बी परिसर में 4 नवंबर को होने वाले 20 वे दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर में 4 नवंबर को होने वाले 20 वे दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है । निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ने आज समितियों के सभी संयोजकों के साथ महत्पूर्ण बैठक की जिसमें सभी से अपने अपने कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक में दीक्षांत कार्यक्रम के संदर्भ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । बैठक में प्रॉफ जीत राम ,प्रॉफ चंद्र कला रावत ,प्रॉफ आर सी जोशी ,प्रॉफ ललित तिवारी , प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अशोक कुमार , आदि शामिल रहे ।

Advertisement