सट्टे की खाई-बाड़ी करते वनभूलपुरा पुलिस ने एक सटोरिये को 16,450 रुपये की नकदी व सट्टा सामग्री के साथ किया गिरफ्तार

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में अवैध सट्टा/जुआ की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद के निर्देशन में तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।*
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना बनभूलपुरा में FIR संख्या 236/25, धारा 13 G.ACT पंजीकृत की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त-
शाहरुख पुत्र साजिद निवासी – नूरी मस्जिद, छोटी रोड, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल (उम्र 30 वर्ष) बरामदगी- सट्टा पर्ची, गत्ता-पैन, नगदी ₹16,450/-
गत्ता व पैन पुलिस टीम- कानि0 हरीश रावत
कानि0 मो0 अतहर कानि0 दिलशाद अहमद शामिल थे l

यह भी पढ़ें 👉  चाणक्य लॉ कॉलेज दूसरी बार रहा विजयी – जीती जस्टिस के.सी. धूलिया ट्रॉफी

Advertisement
Ad
Advertisement